सावन माह चल रहा है और ऐसे में सभी शिवभक्त शिव के रंग में डूबे हुए है, और अपने-अपने तरीके से भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे हुए है, इसके साथ ही इस वर्ष की नाग पंचमी भी आने वाली है, इस वर्ष नाग पंचमी 5 अगस्त को आ रही है | नाग पंचमी के दिन लोग नाग देवता को दूध चढ़ाते है और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते है | इन सबके साथ ही इस वर्ष की नाग पंचमी बहुत ही ख़ास होने जा रही है क्योंकि इस नाग पंचमी पर बहुत ही शुभ संयोग बनने जा रहा है क्योंकि इस वर्ष नाग पंचमी और सोमवार एक ही दिन आ रहे है, ऐसे संयोग बहुत कम बार देखने को मिलते है यही वजह है की यह संयोग कम से कम 20 वर्षो में पहली बार होने जा रहा है, नाग पंचमी और सोमवार एक ही दिन आने से इस नाग पंचमी का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है |
अगर ज्योतिष शास्त्रियों की मानी जाये तो नाग पंचमी के इस शुभ अवसर पर कुछ विशेष बातो का ध्यान रखा जाये तो तो नाग पंचमी के दिन पूजा से कई मनोकामनाओं की पूर्ति की जा सकती है, और साथ ही कई लाभ भी प्राप्त किये जा सकते है |
इस वर्ष नाग पंचमी और सोमवार के एक साथ आने से इसका महत्व तो बढ़ा ही है साथ में इस दिन शिव जी के साथ नाग देवता के पूजन और उनको भी दूध चढ़ाने से अधिक लाभ प्राप्त होगा और देवता अवश्य प्रसन्न होंगे |
नाग पंचमी के दिन अगर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाये तो भगवन जरूर जरूर प्रसन्न होंगे और मनचाहा फल प्रदान करेंगे |
ऐसे कई लोग होते है जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष होता है, ऐसे में जिन लोगो की कुंडली में कालसर्प दोष है वे नाग पंचमी के दिन चांदी का एक नाग नागिन का जोड़ा बनाकर दान करे, ऐसा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलेगी |
जीवन में चल रहे दुःख दर्द और कठिनाइयों को दूर करने के लिए नाग पंचमी के दिन नाग देवता को दूध और खीर अर्पित करे ऐसा करने से सारी कठिनाइया तो दूर होंगी है साथ में घर में धन धान्य की कमी भी दूर होगी |
यदि आपके जीवन में कई काम बनने से पहले ही बिगड़ जाते है, काम पूरा होने से पहले ही उसमे किसी ना किसी प्रकार की अड़चन आ जाती है तो इसके उपाय के लिए आप नाग पंचमी के दिन शिव मंदिर में दूध अर्पित करे या दान करे, इससे आपकी सभी परेशानियों का अंत होगा |
अगर आप लम्बी उम्र प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आप नाग पंचमी के दिन भोलेनाथ के महा मृत्युंजय मंत्र का अवश्य जाप करे, इस मन्त्र के जाप से आपको लम्बी उम्र प्राप्त होगी और आप दीर्घायु बनेगे |